एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा श्मशान घाट पर चलाया गया 148 वें चरण का सफाई अभियान

० श्मशान घाट पर चला 148 वें चरण का सफाई अभियान
० बैठक में बदहाल यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु हुआ विचार विमर्श
०19 मार्च को निःशुल्क चिकित्सा व जांच शिविर आयोजन हेतु बैठक में सहमति प्रदान की गई
एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया द्वारा स्वच्छता अभियान व यमुना तट के सौंदर्यीकरण हेतु यमुना तट पर स्थित श्मशान घाटों पर समिति के सदस्यों द्वारा विगत 9 वर्षों से अनवरत सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 12 मार्च 2023 दिन रविवार को प्रातः 7 बजे से अंत्येष्टि स्थलों पर 148 वें चरण का सफाई अभियान चलाया गया, समिति के सदस्यों ने सफाई यंत्रों के सहयोग से कचरा-अपशिष्ट एकत्रित कर आग द्वारा नष्ट किया, यमुना तट पर औरैया नगर व आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग दस अंत्येष्टियां होती हैं, जिसमें हजारों लोगों का आवागमन प्रतिदिन होता हैं। संस्था के सदस्य ऐसे पावन स्थल पर काम कर रहे हैं जहां लोग छुआछूत, भय,भूत-प्रेत आदि के डर से वहां पर जाने से कतराते हैं।
समिति का मुख्य उद्देश्य यमुना तट पर साफ सफाई के साथ लोगों को अपने परिजनों की सुगमता से अंत्येष्टियां करने में सहूलियत मिल सके।
गौरतलब है कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते बाढ़ के उपरांत गड्ढों में तब्दील अंतिम सत्य का स्थल यमुना तट अपनी बदहाली व दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है, जिससे नगर वासियों में काफी रोष हैं। सफाई अभियान के उपरांत यमुना तट पर स्थित राम झरोखा में समिति की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि 19 मार्च रविवार को समिति के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा व जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लखनऊ निवासी गोल्ड मेडलिस्ट हड्डी व हड्डी जोड़ चिकित्सा विशेषज्ञ ग्रुप कैप्टन डॉ. संदीप गुप्ता द्वारा मरीजों की चिकित्सा, जांच व उचित परामर्श दी जाएगी समिति के संस्थापक ने हड्डी व दर्द रोग से पीड़ित नगर के लोगों से निःशुल्क शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
बैठक के समापन पर एलआईसी औरैया के उच्च श्रेणी सहायक श्री नरेंद्र मोहन शर्मा ने समिति द्वारा जनहित में संचालित (शव यात्रा वाहन) वैकुंठ सेवा की वार्षिक सदस्यता ग्रहण की, बैठक में मौजूद लोगों ने उनको अंग वस्त्र पहनाकर हृदय से अभिनंदन किया।
अभियान व बैठक में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी तेज बहादुर वर्मा, डॉ. एस.एस.परिहार, आनन्द गुप्ता(डाबर), योग प्रशिक्षक देवेंद्र गुप्ता, मोहित अग्रवाल(लकी), आदित्य पोरवाल, दिनेश शिवहरे, कपिल गुप्ता, सुनील अवस्थी, रानू पोरवाल, जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष अजय पोरवाल, अर्पित गुप्ता, विनोद यादव (कल्लू), रज्जन बाल्मीक आदि यमुना मैया के सेवादार मौजूद रहे।