पेड़ों संग होली मना लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
पीडीडीयू नगर। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित संस्था ग्रीन हाउस क्लब के सदस्यों ने मंगलवार की सुबह सुभाष पार्क में पहुंच कर पेड़ों संग होली मनाई। संस्था के सदस्यों ने अपने इस कार्य से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
संस्था के सदस्य सुबह दस बजे सुभाष पार्क में एकत्रित हुए और वहां स्थित बड़े पेड़ों के तनों में अबीर गुलाल लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया। उसके बाद संस्था के सदस्यों ने आपस में रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए होली का त्यौहार सुरक्षित ढंग से मनाने की अपील की।
कार्यक्रम में ग्रीन हाउस क्लब के अध्यक्ष पवन तिवारी, संजय जायसवाल, सरदार अवतार सिंह, अखिलेश तिवारी, अविनाश चंद्र पाल, प्रदीप कुमार वर्मा,अचल मोदी आदि उपस्थित रहे।