अंतर जिला प्राइज मनी टी ट्वेंटी महिला क्रिकेट का खिताब चंदौली ने जीता

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
जिला महिला क्रिकेट संघ के बैनर तले खाना बैंक ट्रस्ट ,मार्स गोल्ड सीमेंट ,स्टार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट द्वारा प्रायोजित अंतर जिला महिला प्राइज मनी टी ट्वेंटी क्रिकेट का आयोजन बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में किया गया जिसके फाइनल मुकाबले में चंदौली की महिला क्रिकेट टीम ने यूपी टैलेंट की टीम को रोमांचक मुकाबले में सिर्फ नौ रन से हरा के खिताब जीत लिया आज खेले गए फाइनल कलर ड्रेस व्हाइट बॉल मैच में टॉस जीत कर चंदौली की टीम ने 15 ओवर में सिर्फ 80 रन बनाए जिसमे कप्तान रशि सिंह ने 18 रन उप कप्तान प्रिया पटेल ने शानदार एक फोर और एक सिक्स की मदद से 21 रन बनाए उन्नति ने भी 15 रन की पारी खेली।

टीम ने पूरे 15 ओवर में सात विकेट पे 80 रन बनाए यूपी टैलेंट की तरफ से ममता ,पलक ,अंजिता नंदनी ने एक एक विकेट लिया जवाब में उतर चढ़ाओ वाले मैच में चंदौली की टीम ने शानदार गेंदबाजी और फिल्डिंग की बदौलत यूपी टैलेंट को पूरे ओवर में नौ विकेट पे 71 रन पे रोक लिया और मैच जीत लिया यूपी की तरफ से निहारिका ने तेज 12 रन दो बाउंड्री की मदद से बनाए अंजिता और देवयांसी ने दस ,दस रन बनाए चंदौली की तरफ से ऑफ स्पिनर मुस्कान वर्मा ने अपने तीन ओवर में सिर्फ 8 रन देके तीन कीमती विकेट लिए दीप्ती यादव और रशि सिंह ने दो दो विकेट लिए एक विकेट रिमझिम को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मुस्कान वर्मा को दिया गया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार नेहा को दिया गया विजेता टीम को ट्रॉफी खाना बैंक ट्रस्ट के अध्यक्ष अंकित त्रिपाठी और प्रधानाचर्या किशोर कुमार ने दिया उपविजेता टीम को ट्रॉफी वकील खालिद वकार और संरक्षक मुकेश पटेल ने प्रदान किया सम्मानित अतिथि रंजीत सिंह मनोज कुमार ,थे स्पेशल गेस्ट प्रवीण अग्रहरी ,आशुतोष ,अमित चौरसिया नितेश सेठ थे मैच के अंपायर वसीम अहमद और आकाश प्रजापति थे मैच रेफरी सम्राट मौर्य थे स्वागत अजय मिश्र ने किया थैंक्स जिला महिला क्रिकेट संघ के सचिव शौजब हुसैन ने दिया

इस अवसर पे समाज सेवी सबा खान भी मौजूद थी उन्होंने कहा की महिला अब किसी भी छेत्र में पीछे नही खेल होने से जिले में खेल गति विधि और तेज होगी उन्होंने आयोजको को ऐसे कार्य करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया चंदौली टीम के कोच बबलू वर्मा और यूपी टैलेंट टीम के कोच आशीष देव भी इस अवसर पे टीम के साथ मौजूद थे स्कोरर बाकीर जाफरी थे प्रतियोगिता को सफल बनाने में दुल्हीपुर पुलिस चौकी स्टॉप का भी काफी योगदान सराहनीय था।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x