सूरज गुप्ता घर से लापता

सच की दस्तक न्यूज डेस्क मोहनियां बिहार
सूरज गुप्ता उम्र लगभग 25 वर्ष वार्ड नंबर 16 मोहनियां पूर्णवासी मिल के पीछे मोहनिया, पोस्ट- थाना मोहनिया, जिला कैमूर से 25 फरवरी दिन में 2 बजे से लापता है। सूरज आरबीएल फाइनेंस आरा में काम करता हैं ।सूरज का रंग गेहुंआ है उसकी लंबाई 5 फीट 5 इंच ,ब्लैक लोअर व ब्लैक टी शर्ट पहना है। किसी को यदि मिले तो 95046 19640 पर संपर्क करें।