पवित्र स्थलों की परम पावन मिट्टी अयोध्या हुई रवाना
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने राम मन्दिर निर्माण हेतु उनकी नीव में डालने हेतु जनपद के कोने-कोने से पवित्र स्थलो की परम पुज्य पावनमिट्टी एकत्र कर उसको अयोध्या के लिए भेजवाया गया।
बिगत कई दशकांे से चले आ रहे प्रभु श्रीराम जन्मस्थली के विवाद केपटाक्षेप के बाद प्रधानमंत्री द्वारा परम पुज्य अयोध्या की पावन धरती परभगवान श्रीराम के मन्दिर के नीव की 5 अगसत को आधारशीला रखी जायेगी जिसमें
ेदश के कोने 7कोन से परम पवित्र स्थलो की मिट्टी, गंगा जमुना, कावेरी,मंदाकिनी जैसी पवित्र नदियो का जल एकत्र किया जा रहा जिसके क्रम में जनपदके विश्वहिन्ूद परिषद के कार्यकर्ता रमाकान्त पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष,अम्ब्रिश मिश्र सहजिला मंत्री, प्रखण्ड अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्र,
रमेशचन्द्र पाण्डेय जिला पदाधिकारी, सच्दिानन्द उपाध्याय सदस्य,जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, जिला संगठन मंत्री बंटी राय दादा, पन्नालालमौर्या, हरिश्चन्द्र मिश्र, सहित अन्य लोगों ने परम पावन भूमी बाबाकीनाराम जन्मस्थली व तपस्थली, मां बंग्ला भगवती चकिया, श्रीलक्ष्छूब्रम्ह बाबा लक्ष्मनगढ़, स्वयंभू श्री हनुमानगढ़ी भलेहटा की परमपुज्य पावन मिट्टी एकत्र कर उसे अध्योध्या ले जाने हेतु प्रस्थान किया ।