ग्राम प्रधान व संविदाकर्मी के बीच हुई नोकझोक संविदाकर्मी ने फाड़े अभिलेख तोड़ा कम्प्यूटर

0

सच की दस्तक डेस्क चंदौली

जनपद चन्दौली के चहनियां विकास खण्ड कार्यालय पर मास्टर रोल को लेकर ग्राम प्रधान पपौरा व सविदाकर्मी से नोकझोक हो और बात हाथापाई तक पहुच गयी। जिससे क्षुब्ध होकर सविदाकर्मियों ने शनिवार को धरना प्रदर्शन कर ग्राम प्रधान के खिलाफ
मुकदमा दर्ज कराये जाने पर तुल गये वही मामला बिगड़ते देख खण्ड विकासअधिकारी के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत हो गया।
इस सबंध में कम्प्यूटर आपरेटर कृष्ण कुमार ने बताया कि 10दिन पूर्व पपौरा गांव के प्रधान गोपाल सिंह उर्फ बबलू ने मुझसे पत्रावली के माध्यम पक्केकाम का मास्टर रोल माँगा। मैंने विडियों साहब की साइन न होने के अभाव मे
नही दे पाया। तो प्रधान ने फोन पर गाली गलौज किया व कार्यालय मंे शुक्रवार की रात्री में आकर मुझे बुरी तरह मारा पीटा व कम्प्यूटर तोड़दिये अभिलेख फाड़ दिया।
इस संबंध में ग्राम प्रधान ने बताया कि संविदाकर्मी कम्प्यूटर आपरेटर हर कार्य की आईडी व मास्टर रोल वगैर पैसे लिए नही देता है। अगर पैसा नही है तो उसको आईडी व मस्टररोल लिए वगैर वापस जाना होता है और पूछने पर धमकी भरे लहजे में बात करता है। जब हमने कहा कि लहजे में बात करो तो सविदाकर्मी ने अपने हाथों से सारे अभिलेख को फाड़ना व कम्प्यूटर तोड़ते हुए
हाथापाई करने लगा कि इसी बीच अन्य ग्राम प्रधान भी आ गये और बीच बचाव किया लेकिन अधिकारियांे का चहेता संविदाकर्मी अन्ततः देख लेने की धमकी
देता ही रहा।
वही ग्राम प्रधानों ने कहा कि अगर मामले में ग्राम प्रधान
की गिरफ्तारी हुई तो हम ग्राम प्रधान धरना प्रदर्शन को बाध्य होगे। वैसे।भी गौर करे तो ब्लाककर्मी व ग्राम प्रधान एक रथ के दो चक्के है और सारा मामला पैसे के लेन देन में प्रतीत हो रही है। वैसे भी वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार दिन दूना रात चैगूना की तरह बढ़ रहा ह है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x