अटेवा पेंशन बचाओ मंच का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिला
नियामताबाद। अटेवा पेंशन बचाओ मंच का प्रतिनिधिमंडल जिला महामंत्री रिंकू यादव के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें पुरानी पेंशन बहाली का मांगपत्र सौंपा।
इस दौरान जिला महामंत्री रिंकू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने 2005 से पुरानी पेंशन को बंद कर दिया है। इसके स्थान पर एनपीएस लागू किया गया है। जो कर्मचारियों के हित में बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि इसमें कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। मांग किया कि आगामी चुनाव में कांग्रेस पुरानी पेंशन को अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करें। इस पर उन्होंने अटेवा सदस्यों को कांग्रेस सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाली का आस्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में अटेवा प्रवक्ता सुरेशचंद्र यादव, दिवाकर सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, महेंद्र कुमार, अविनाश यादव, राहुल गुप्ता, राकेश कुमार मिश्रा आदि शामिल रहे।