राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्रोंओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चन्दौली
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सैयदराजा स्थित जीजीआईसी विद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस रैली का नेतृत्व जीजीआईसी की शिक्षिकाएं कर रही थी।
इस रैली को विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुशीला देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो विद्यालय से प्रारंभ होकर सैयदराजा बाजार भ्रमण करते हुए व मतदाताओं को जागरूक करते हुए पुनः विद्यालय पर आकर समाप्त हुई।
रैली के निकलने से पूर्व विद्यालय में ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान करने और दूसरों को इसके लिए जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई गई । इसके आलावा विद्यालय में ही इससे सम्बंधित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें यहां की छात्राओं ने भाग लिया ।
इन प्रतियोगिताओं में अंकिता को स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम व रीमा को द्वितीय निबंध प्रतियोगिता में वर्षा यादव को प्रथम सदब बानो को द्वितीय , किड्स प्रतियोगिता में जीनत को प्रथम व पूजा को द्वितीय स्थान मिला ।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकायें में मुख्य रूप सुश्री श्वेता सिंह, डॉ सुभद्रा ,डॉ विजय ,श्रीमती तनु ,श्रीमती सोनिया ,श्रीमती पंकज ,सुश्री मालिनी राय ,श्रीमती भाग्यमणि, सुश्री शशि व ऑफिस स्टाफ के रूप में विष्णु स्वरूप त्रिपाठी, विकास कुमार ,रामभजन आदि उपस्थित रहे।