टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चंदौली जनपद में 380 मुगलसराय विधानसभा में कार्यकर्ताओं की अनदेखी करते हुए बसपा से आए व्यक्ति को टिकट देने से कार्यकर्ताओं में भारी रोष है और आज जनपद के मुगलसराय विधानसभा में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने बैठक कर अपना रोष जताया तथा जिला और शहर अध्यक्षों से संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने बात कर इस्तीफा देने की पेशकश की इसी क्रम में मुगलसराय शहर में शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता के आवास पर कार्यालय के सामने कांग्रेश जनों ने राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खाडे जिला अध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष का पुतला फूंका तथा वहीं बैठ कर धरना प्रदर्शन किया और मांग की कि बार-बार चंदौली जनपद और मुगलसराय विधानसभा में बाहर के आए प्रत्याशियों को उतारा जाता है और चुनाव लड़ने के बाद वह कभी भी संगठन या पार्टी का सहयोग नहीं करते इसलिए पार्टी अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें और जो लोग संगठन से जुड़े हैं उनमें से किसी भी व्यक्ति का चयन कर चुनाव लड़ाये सारे कार्यकर्ता उसके लिए तैयार है ऐसा ना होने पर हम सब कांग्रेश जन सामूहिक रूप से अपने अपने पदों से इस्तीफा दे देंगे इसकी सारी जिम्मेदारी जिला व शहर अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश महासचिव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की होगी धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से संजय मिश्रा शहर उपाध्यक्ष,उदय चौहान शहर सचिव, नवीन पांडे जिला सचिव,नारायणमूर्ति ओझा जिला उपाध्यक्ष प्रशासन, दयाराम पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ाप्रकोष्ठ, डॉक्टर जी के पांडेय अंजू पांडेय,अंतिसपटेल ,श्वेता सिद्धिदात्री जिलाअध्यक्ष महिला कांग्रेश,हनुमान चौहान शंकर चौहान गुफरान शहर अध्यक्ष यूथ सदानंद तिवारी डॉक्टर आलम शाह महेश तिवारी अजय तिवारी कन्हैया केसरी भगवानदास यादव सहित तमाम कांग्रेसी जन एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।।

Sach ki Dastak

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x