सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की प्रत्याशी ने सपा प्रत्याशी को समर्थन देने से किया इनकार


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार राजू प्रसाद प्रजापति ने सपा प्रत्याशी को समर्थन देने को झूठा प्रचार बताया है। उन्होंने कहा है कि मैं अपने पार्टी का उम्मीदवार हूं मैं हारु या जीतू लेकिन मैं चुनाव लड़ूंगा ।सपा झूठा प्रचार कर रही है कि मैंने उसे समर्थन दे दिया है।
जानकारी हो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार राजू प्रसाद प्रजापति ने गठबंधन को देखते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव को समर्थन दे दिया है।
ज्ञात हो कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी व ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का गठबंधन है उसके बावजूद मुगलसराय विधानसभा से दोनों पार्टी के उम्मीदवारों ने एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रखी है।