श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष द्वारा प्रशासन से की बातचीत

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
सकलडीहा चंदौली। आज सकलडीहा पत्रकार अनिल कुमार सेठ के आवास पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा व पूर्वी उत्तर प्रदेश संयोजक करूनापति तिवारी की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई थी। जिसमें स्थानीय पत्रकार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन तहसील इकाई सकलडीहा के संगठन मंत्री के ऊपर फर्जी मारपीट के साथ महिला के साथ छेड़खानी के मामले के आरोप के साथ आईजीआरएस पर फर्जी कंप्लेंट दर्ज करा कर पत्रकार व उसके दो भतीजे को फसाने के संबंध में सकलडीहा कोतवाली पर प्रेषित की गई थी। जिस पर जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा घोर आपत्ति जतायी गई। इसी के साथ जिलाध्यक्ष अध्यक्षता में सारे पत्रकारों द्वारा कोतवाली परिसर पर दिवसा अधिकारी से शिष्टाचार मुलाकात के साथ सारे प्रकरण को अवगत कराते हुए उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। जिस पर कोतवाली परिसर पर उपस्थित दिवसा धिकारी द्वारा त्वरित मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की गई ।वही शिष्टाचार मुलाकात करने में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्वी उत्तर प्रदेश संयोजक करुणा पति तिवारी जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्मा ,मंत्री संतोष कुमार मौर्य, महामंत्री अलीम हाशमी ,अमीम पांडे ,अशोक कुमार यादव, अवधेश कुमार यादव, जितेंद्र बहादुर सिंह, राजेश कुमार चौहान, गौतम पांडे, रणवीर राणा ,प्रदीप कुमार ,मोहम्मद अफजल खान, अविनाश कुमार, अलाउद्दीन, कृष्ण कुमार गुप्ता के साथ उपजा से चंद्रशेखर राय के साथ राष्ट्रीय पत्रकार संघ से संजय सिंह, उदय कुमार राय के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।