ओवर हेड तार के नीचे हो रही है जमीन की खरीद बिक्री प्रशासन मौन


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
जहां एक तरफ केंद्र सरकार व राज्य सरकार लोगों के लिए सुरक्षित घर का सपना साकार कर रही है वहीं दूसरी तरफ जमीन की खरीद बिक्री करने वाले प्लॉटर ओवरहेड तार के नीचे बड़े धड़ल्ले से जमीन की बिक्री कर लोगो के जीवन का ही सौदा कर रहे है ।
जानकारी हो की पं दीनदयाल उपाध्याय नगर के सिद्धार्थ पुरम कॉलोनी में ओवरहेड तार के नीचे कई घर बने हुए हैं जो कभी भी विद्युत प्रवाह के चपेट में आ सकते हैं और एक बड़ा हादसा हो सकता है। सिद्धार्थ पुरम कॉलोनी में अभी भी प्लॉटर ओवरहेड तार के नीचे जमीन की बिक्री कर रहे हैं जबकि नियम यह है कि विद्युत ओवरहेड तार के नीचे जमीन की बिक्री नहीं हो सकती क्योंकि कोई भी बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है इन सब के बावजूद अभी तक जिला प्रशासन मौन है यह सभी के समझ से परे है। दूसरी तरफ प्लॉटर चंद पैसों के लिए उनकी जान झो कने को तैयार है।