श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई की बैठक संपन्न


सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
पत्रकारो की संगठन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिला इकाई की बैठक चकिया के लतीफशाह डाक बंगले पर आयोजित किया गया !जिसमें पत्रकारों के संगठन के बारे में विचार -विमर्श किया गया! इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि हमारे पत्रकार भाई एक समाज के एक अंग हैं समाज में इनका जीवन सर्वोपरि होता है हमारे पत्रकार भाई दिन-रात खबर को प्रमुखता से समाज में लाते हैं दिन पर दिन पत्रकारों स्थित गिरती जा रही है कुछ छूट भैया पत्रकार वसूली के नाम पर दलाली के नाम पर कार्य करते हैं जिनसे हम लोगों को संगठन को सावधान होना चाहिए ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए हमारा संगठन में साफ-सुथरी छवि के पत्रकार बंधु अपने कार्य पर अग्रसर रहें क्योंकि कुछ फर्जी पत्रकारों की वजह से अच्छे पत्रकार समाज में बदनाम होते जा रहे हैं संगठन के किसी सदस्य को अगर कोई परेशानी होती है तो पूरी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की टीम उसके साथ हमेशा तत्पर तैयार रहेगा संगठन में किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए जिला मुख्यालय पर एक बहुत बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की सुनिश्चित योजना है लेकिन इस पर विचार किया जा रहा है इस दौरान पत्रकारों में जिला महामंत्री निजाम बाबू,डॉ नासिर, रामचंद्र दादा, सुरेंद्र ,गौतम पांडे मकबूल आलम ,घूरेलाल कनौजिया ,अब्दुल कलाम अंसारी रमेश यादव ,अजय राय ,अलीम हाशमी, फैयाज अंसारी, सूर्य प्रकाश सिंह, विजय गुप्ता, धर्मेंद्र आदि कई पत्रकार बन्धु लोग मौजूद रहे