चन्दौली के पीडीडीयू में नाले में मिला युवक का शव
सच की दस्तक डेस्क चन्दौली (सरदार रोशन सिंह)
पीडीडीयू नगर।(चंदौली)स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत बुधवार की प्रात क्षेत्र के पथरा गांव स्थित एक नाले में आते जाते लोगों ने एक 55 अधेड़ युवक का उतराया हुआ शव देखा जिससे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त हो गई घटना की सूचना लगते ही नगर कोतवाल शिवानंद मिश्रा तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को नाले से बाहर निकलवा कर आसपास के क्षेत्रीय लोगों से शिनाख्त करने की बात कही मगर मौके पर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।वही कोतवाली पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई कुछ घंटों बाद मृतक की शिनाख्त हो गई। इस बाबत मृतक की बहन मुन्नी देवी ने बताया कि हम लोग क्षेत्र में स्थित विकास नगर कॉलोनी निवासी हैं मृतक हमारे भाई रहे जो विगत सालों से हमारे साथ ही रहते थे बीती देर रात वह कहीं चले गए थे हम लोगों को ऐसा लगा कि पान खाने गए हैं मगर सुबह तक वापस नहीं आए फिर बुधवार की सुबह सूचना मिली कि कोतवाली में कोई शव मिला है जब हम कोतवाली पहुंचे तो देखा कि शव हमारे भाई का ही था वही अनुमान लगाया जाता है कि घटनास्थल के पास मृतक शौच करने हेतु गए होंगे जिससे उनका पैर फिसल गया और वह नाले में जा गिरे जिससे उनकी मौत हो गई मृतक का नाम चंद्रोदय सिंह 55 वर्ष जो मूल रूप से बिहार निवासी थे और पीडीडीयू नगर के विकास नगर अपने बहन के घर पर विगत सालों से रहते थे।स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।