रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 12वीं की छात्राओं को दी गई विदाई

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी, चन्दौली
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जीजीआईसी सैयदराजा में कक्षा 12 के छात्राओं का विदाई समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी ने कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पूजन व दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इस अवसर पर डॉ. सुभद्रा कुमारी के निर्देशन में छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मंगलाचरण के रूप में सरस्वती वंदना ‘मां भगवती शारदे’ गीत पर अनामिका, खुशी, अंशिका ,दिव्या ,सपना ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
विद्यालय की उत्कृष्ट नृत्य प्रतिभा की धनी स्नेहा तिवारी ने ‘लागा चुनरी में दाग’ इस गीत पर शास्त्रीय कथक नृत्य शैली में सुंदर प्रस्तुति देकर सभी से ढेरों तालियां बटोरी। ‘काला चश्मा’ गीत पर सानिया, पाली ,आफरीन , अंकिता ने जोरदार नृत्य कर सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसी क्रम में ‘नैना के तीर’ गाने पर रानी ,आस्था, गोल्डन, व तान्या ने बड़े सधे हुए अंदाज में प्रस्तुति कर ढेरों वाहवाही लूटी।
‘डीजे पर मटकूंगी’ इस गीत पर दिव्या व पूजा ने सुंदर प्रस्तुति दी ।गीत ‘नाचे छम छम छम’ खुशबू रिमझिम,डिंपल ने बड़ी सुंदर प्रस्तुति दी ।’मोरनी बन के’ पंजाबी मिक्स गीत पर स्नेहा तिवारी , सानिया, गोल्डन पाली , अंकिता ,संजना, रानी ,शिवानी व आस्था ने बड़ी धमाकेदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंत में फैशन वॉक कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी घोषित होने पर कंचन को ‘ सुश्री मेधाश्री ‘ तथा राखी को ‘सुश्री रूपसी’ का पुरस्कार दिया गया। स्नेहा को विद्यालय में नृत्य प्रतियोगिताओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए ‘सुश्री कलाश्री’ सम्मान प्रदान किया गया। प्रधानाचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी द्वारा इस अवसर पर छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए शुभकामना दिया गया । विद्यालय परिवार की तरफ से छात्राओं को गिफ्ट व मिष्ठान देकर बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामना दी गई। कार्यक्रम का संचालन तनु व ऋद्धि ने किया।
इनकी थी उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीमती कुसुमराणा, कुसुमलता, डॉ. भाग्यवानी तिवारी, डॉ. विजय,शालिनी शर्मा, उषा, तनु, पंकज, सुनीता, शशि पांडे ,मालती राय डॉ. आरती मिश्रा, सुधा जायसवाल, सोनिया ,कामिनी,पद्मश्री ,सुशीला , डॉ.शमा परवीन ,शालिनी वर्मा, पल्लवी, कविता, श्वेता, आदि व आफिस स्टाफ में विकास गौतम,अजय तिवारी उपस्थित थे।