लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जेसीबी से टकराई
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
वाराणसी रेल मंडल के व्यास नगर के समीप रविवार को बड़ा रेल हादसा हुआ ।जिसमें लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जेसीबी से टकरा गई लेकिन एक हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई ।इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया सूचना के बाद अधिकारी व तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर परिचालन शुरू करने में जुट गई।
जानकारी के अनुसार रेलवे ठेकेदारों द्वारा रेल ट्रैक के समीप काम चल रहा था ।इसी दौरान मानव रहित क्रॉसिंग जेसीबी रेलवे ट्रैक पार करते समय फस गई तभी अचानक गुजर रहे लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस तेज आवाज के साथ जेसीबी से टकरा गई। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आई ।वहीं जेसीबी के परखच्चे उड़ गए। और जेसीबी ऑपरेटर भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
इस हादसे में कई कोच भी क्षतिग्रस्त हो गए ।ट्रेन मौके पर ही खड़ी हो गई ।वहीं हादसे की जानकारी होते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया। आननफानन में अधिकारियों व तकनीकी टीम मौके पर के लिए रवाना हो गई। रेल ट्रैक से जेसीबी हटाने के साथ रेल ट्रैक को भी दुरुस्त किया गया। इस दौरान बनारस एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां की तरह खड़ी हो गई। लगभग एकघंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। इस संबंध में नॉर्दर्न रेलवे वाराणसी के अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि डाउन लोकमान तिलक एक्सप्रेस ट्रेन से अवैध जेसीबी टकरा गई। जान माल की हानि नहीं हुई है। परिचालन शुरू कर दिया गया है ।इस घटना के लिए जांच कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।