अवैध वाहन स्टैंड बना राहगीरों के लिए जान का जंजाल
सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चन्दौली
सत्यनारायण प्रसाद की रिपोर्ट
सकलडीहा सकलडीहा में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से अवैध वाहन स्टैंड राहगीरों के लिए जान का जंजाल बनता जा रहा है सकलडीहा में कई जगह अवैध रूप से टेम्पो स्टैंड बन गया है। इस कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। सकलडीहा अलीनगर तिराहे में जाम एक बड़ी समस्या है। सकलडीहा कस्बे में जगह-जगह टेम्पो स्टैंड भी जाम का मुख्य कारण बना हुआ है। जिससे टेम्पो स्टैंड से आये दिन जाम लगा रहता है वहीं लोगों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बताते चलें कि सकलडीहा कस्बे में ओवरलोड बोगा वाहन और अवैध वाहन स्टैंड को लेकर कई बार व्यापारियों ने बड़े स्तर पर आंदोलन किया जिससे प्रशासन कुछ दिनों तक ओवरलोड बोगा वाहन और अवैध वाहनों को लेकर कोरम पूर्ति की कार्रवाई कर मामले को शांत करा दिया लेकिन कुछ दिन बीतने के बाद अवैध वाहन स्टैंड फिर से फलने फूलने लगे हैं आखिर क्या वजह है की पुलिस इन पर कार्रवाई करने से कतरा रही है
सूत्रो के हवाले से मिली जानकारी सकलडीहा कस्बे के रास्ते ओवरलोड गोगा ट्रैक्टर का आना जाना लगा रहता है और अवैध वाहन स्टैंड कोतवाली पुलिस के वसूली का मुख्य स्रोत माना जा रहा है वहीं कई लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि अवैध रूप से बने टेम्पो स्टैंड से प्रशासन द्वारा महीना बाधा गया है या वसूली करने के लिए हर वाहन स्टैंड पर एक अवैध रूप से नंबर टेकर रखा गया है इसके माध्यम से वसूली का पैसा प्रशासन को हर महीने पहुंचाया जाता है जिसकी वजह से टेंपो चालक कहीं भी लगाकर यात्रियों को बैठाने लगते है। जिससे अक्सर जाम लग जाता है। स्थानीय प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऐसे टेम्पो चालकों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं किये जाने से टेम्पो चालकों के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। सकलडीहा कस्बे के तिराहे पर अवैध स्टैंड चालकों की इतनी मनमानी बढ़ गई है कि व्यापारियों से आए दिन इनका नोकझोंक होता रहता है स्थानीय व्यापारियों ने इनके खिलाफ कई बार स्थानीय प्रशासन को प्रार्थना पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया लेकिन स्थानीय प्रशासन इन टेंम्पो चालकों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई करने से कतरा रही है स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि
सुबह से ही टेंपो चालक दुकानों के खड़ा कर देते हैं जिससे हम दुकानदारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है और जाम लगने की स्थिति में राहगीरों को आने जाने में समस्या रहती है टेंपो चालकों ने खुद ही कई चौराहे और उसके आसपास अवैध स्टैंड बना रखा है। आलम यह है कि ठीक चौराहे पर टेंपो खड़ा कर सवारियां भरी जा रही हैं और पुलिस तमाशबीन बनी हुई है। सकलडीहा कस्बा के सबसे भीड़-भाड़ वाले सकलडीहा अलीनगर चौराहे पर बेतरतीब खड़े टेंपो के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। चौराहे के मोड़ पर ही सवारियां भरी जाती हैं।
जबकि इससे निपटने के लिए वहां दो सिपाहियों की ड्यूटी जरूर लगाई गई है। इसके बाद भी अक्सर आये दिन जाम लगा रहता है वही व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता ने कस्बा प्रभारी भूपेश चंद्र कुशवाहा से इसकी कई बार शिकायत की लेकिन कस्बा प्रभारी के निष्क्रियता से मामला जस का तस दिखाई पड़ रहा है बाबत कस्बा प्रभारी भूपेश चंद्र कुशवाहा ने बताया कि अवैध वाहन स्टैंड पर देखता हूं अभी अब आप सहज अनुमान लगा सकते हैं कि जब कस्बा प्रभारी ही देखने की बात करते हो तो भला व्यापारियों या राहगीरों को न्याय कहां से मिलेगा अब इसे दरोगा जी की मेहरबानी कहिए या लापरवाही