कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व असरदार, मन में न पालें कोई भ्रम

0

सच की दस्तक डेस्क चन्दौली

राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने कोविड- 19 को मात देने के लिए 16 जनवरी से शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान की तैयारी पूरी कर ली है । इसके लिए दो चरणो में ड्राई रन यानी पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है। वैक्सीनेशन को लेकर आमजन में उत्साह है क्योंकि कोरोना से एक लम्बी लड़ाई के दौरान हर किसी को कोविड वैक्सीनेशन का इंतजार भी रहा हैं | टीकाकरण के प्रति किसी तरह का भ्रम या अफवाह न फैले इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने टीकाकरण से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देते हुए एक पुस्तिका जारी की है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के मिश्रा ने बताया कि 16 जनवरी को जनपद के नौ ब्लॉक पर नौ टीम टीकाकरण का कार्य करेगी। स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण किया जाना है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं | इसके अंतर्गत एक बूथ पर एक दिन मे 100 लोगों को टीका लगाया जायेगा | सीएमओ ने कहा कि यह टीका कोरोना के नये स्ट्रेन के लिए भी कारगर है, साथ ही गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को भी टीका लगाया जायेगा | टीकाकरण के पहले उनकी सहमति जरूरी है | उन्होने कहा कि टीका लगने के बाद भी कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा, क्योंकि सावधानी में ही असली बचाव है | केस जरूर कम हुये हैं लेकिन अभी खत्म नहीं हुए हैं | उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए करना होगा थोड़ा इंतजार क्योंकि आमजन का ऑनलाइन पंजीकरण अभी नहीं किया जा रहा हैं |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रशासन व कोविड के नोडल अधिकारी डॉ डी के सिंह ने बताया – चार चरणों में टीकाकरण किया जायेगा | जनपद में 7464 स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित कर सूची बनायी गयी है | प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा, दूसरे चरण में राजस्व विभाग ,नगरपालिका सफ़ाई कर्मी , पुलिस कर्मी व होमगाडर्स को टीका लगेगा जिनको पहले ही चिन्हित किया जा चुका है। कोविड वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित व्यक्ति के पंजीकृत मोबाइल नंबर के माध्यम से वैक्सीनेशन और उसके निर्धारित समय के बारे में सूचित किया जायेगा । पंजीकरण के लिए फोटो युक्त पहचान पत्र दिखाना होगा । पंजीकरण के लिए फोटो पहचानपत्र जैसे आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आई डी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा कार्ड,स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड के साथ ही सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी आधिकारिक प्रमाण पत्र,बैंक व पोस्ट आफिस द्वारा जारी पासबुक के अलावा केंद्र, राज्य सरकार या पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी सेवा आईडी कार्ड जरूरी होगे |
बिना पंजीकरण के कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन नहीं प्राप्त कर सकता है। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण के बाद ही स्थान व समय के बारे में मोबाइल पर एसएमएएस के द्वारा जानकारी डी जाएगी । कोरोना वैक्सीन की उचित खुराक मिलने पर लाभार्थी को उनके मोबाइल नंबर पर एक क्यूआर कोड आधारित प्रमाण पत्र भी भेजा जायेगा । पहली खुराक के बाद 28 दिनों के अंदर लेनी होगी दूसरी खुराक, कोरोना वैक्सीन व्यक्ति की सहमति के बाद ही दिया जाना है। टीकाकरण के 42 दिन बाद कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बन जाएगी |
डॉ सिंह ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है। वैक्सीन लेने के बाद कम से कम आधे घंटे तक वैक्सीनेशन केंद्र में आराम करने के बाद ही घर जाने की अनुमति दी जाएगी। डॉ सिंह ने कहा कि गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति जैसे कैंसर मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि जैसी बीमारियों की दवा ले रहा है तो वह भी कोरोना वैक्सीन ले सकता है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x