गांव सभा की जमीन पर चला प्रशासन का बुलडोजर
सच की दस्तक डेस्क (गाजीपुर से प्रतीक राय की रिपोर्ट)
गाजीपुर जिले थाना जमानिया Gram Sabha chitawan Patti सैदाबाद मामला है राधेश्याम नाम का दबंग व्यक्ति जो गांव सभा की पोखरी पाठ कर उस पर अपना द्वार बनाया कुछ गांव वालों ने उस पर आपत्ति जताई लेकिन उसकी दबंगई के आगे किसी की न चली यह मामला कई वर्षों से चल रहा था किसी व्यक्ति ने इसकी शिकायत राजस्व विभाग को दिया कि कुछ जमीन जो पहले पोकरी थी उस पर राधेश्याम नामक व्यक्ति ने पाठ कर अपना द्वार बना दिया यह मुकदमा संख्या 175 राधेश्याम बनाम गांव सभा राजस्व परिषद चेयरमैन के आदेश पर चल रहा था लेखपाल कानूनगो द्वारा गांव सभा जमीन की पैमाइश तहसीलदार और एसडीएम रिपोर्ट लगने के बाद जमीन राधेश्याम बनाम गांव सभा मुकदमा संख्या 175 High Court Mein Chala कोर्ट का फैसला आने पर जमानिया एसडीएम वह तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से द्वारा तुड़वाया गया