त्यौहारों व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चला चेकिंग अभियान
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली मिथिलेश कुमार ठाकुर
जिले में आगामी त्यौहारों व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर चन्दौली पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान। जिले के एसपी अमित कुमार के निर्देश पे जनपद विभिन्न थानों के प्रभारियों द्वारा आज आम जनमानस की सुरक्षा तथा जिले की कानून व्यवस्था को चुस्तदुरुस्त बनाने के लिए दिए गए निर्देश में जनपद के समस्त अधिकारी व थाना प्रभारीयो के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा इसी क्रम में नगर के सभी शराब/बियर की दुकान तथा आस पास खड़ी गाडिय़ों की चेकिंग तलाशी किया गया साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों, मार्गों, बाजारों, सर्राफा मार्केट, प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड/टैम्पो स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, सिनेमा हाल आदि स्थानों पर भ्रमण व निरीक्षण कर आमजन से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसके निस्तारण करने को निर्देशित किया गया है।