मिसेज इंडिया गुंजन विश्वकर्मा को किया गया सम्मानित

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
पड़ाव स्थित एम्बिशन इंस्टीट्यूट में मिसिज इंडिया का खिताब जीतने वाली गुंजन विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया।
पिछले 2020 में तृतीय वर्ष पॉलिटेक्निक में फैशन डिजाइनिंग का जानकारी हो की अध्ययन करने के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में होने वाली मिसिज इंडिया की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तत्पश्चात 41 प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पाया
जानकारी हो कि गुंजन विश्वकर्मा की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही प्राइवेट स्कूल से किया । काशी हिंदू विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद एम्बिशन इंस्टिट्यूट पड़ाव से गुंजन विश्वकर्मा में पढ़ी।
पॉलिटेक्निक की पढ़ाई के दौरान ही गुंजन का विवाह बिनिया भोजपुर बिहार में हो गया था। गुंजन के पिता और दादा एंबीशन इंस्टीट्यूट के कर्मचारी थे ।
पत्रकारो से बातचीत में डायरेक्टर विवेक मिश्रा ने कहा। गुंजन घंटों अपने कार्य पर लगी रहती थी । इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद भी हम लोग के बीच है और 2 दिन बाद बच्चों की परीक्षा शुरु होने वाली है ।गुंजन विश्वकर्मा एक मिसाल बनकर बच्चों का मनोबल बढ़ा रही है।