रंगारंग कार्यक्रम के साथ समाप्त हुआ समर कैंप
सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली
30 दिवसीय समर कैंप चढ़दीकला कार सेवा संस्था एवं न्यू ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन व भगीरथ योगा एकैडमी द्वारा आयोजित इस कैंप का समापन समारोह नगर के सरस्वती होटल के एसी बैंक्विट हॉल में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का आगाज किया गया तत्पश्चात बच्चों द्वारा हे देवा श्री गणेशा देवा पर नृत्य का कार्यक्रम को बिभीवत प्रारम्भ किया गया। बच्चों द्वारा अपनी संस्कृति लोक कला को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सोनू किन्नर चेयरमैन नगर पालिका परिषद के हाथों परिवर्तन योगेश नई दिल्ली द्वारा “आदर्श चरित्र परीक्षा” ऑनलाइन प्रतियोगिता में सफल हुए बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही समर कैंप में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूरे समर कैंप में अपना मूल्यवान समय देने वाले प्रशिक्षकों हेतु भी एक सम्मान पत्र प्राप्त हुआ जो कि “जन सेवक सम्मान” देकर सभी प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया इस पूरे कार्यक्रम में नगर के विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मनोज कुमार पाठक, दिनेश चंद पूर्व वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डीडीओ मंडल, सतनाम सिंह, भागीरथ विश्वकर्मा, अक्षय कुमार, चंद्रभूषण मिश्रा संरक्षक परिवर्तन योगेश नई दिल्ली, रितु ,चांदनी, खुशी, मोनिका, शुभम सिंह, सोनू सिंह, इमरान खान,नगर अध्यक्ष निर्भया सेना शाहिदा परवीन, शरद चंद्र मिश्रा ,सुधीर भास्करराव पांडे ,संजय शर्मा, धनंजय सिंह, रवि, राजेश, अमित महलका, आकांक्षा झा, प्रतिभागियों और प्रशिक्षको के माता_पिता और अभिभावक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन द्वव तरनदीप सिंह और सुरेश कुमार अकेला ने किया कार्यक्रम के अंत में संजय शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम को विराम दिया।