यूपी में शीतलहर का प्रकोप, घना कोहरा बना जनजीवन के लिए चुनौती

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क लखनऊ 

उत्तर प्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है। इसके साथ ही घने कोहरे ने आम जनजीवन की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली सहित प्रदेश के करीब 45 शहरों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया, जबकि वाहन रेंगते हुए चलते दिखे। सुबह के समय ओस की बूंदें बारिश जैसी महसूस हुईं।

सर्द हवाओं के चलते मौसम शिमला और मसूरी जैसा अहसास करा रहा है। दोपहिया वाहन चालकों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बाइक चलाते समय हाथ सुन्न हो जा रहे हैं। कोहरे का असर रेल और हवाई यातायात पर भी साफ दिखा। गोरखपुर एयरपोर्ट से 8 और लखनऊ एयरपोर्ट से 14 उड़ानें देरी से रवाना हुईं, जबकि काशी से 9 और लखनऊ से 4 फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं। रेलवे परिचालन भी प्रभावित रहा—कानपुर सेंट्रल पर 38 और अयोध्या रेलवे स्टेशन पर 10 ट्रेनें 2 से 4 घंटे की देरी से पहुंचीं।

मौसम की गंभीरता को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अत्यावश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। सुरक्षा के मद्देनजर हाईवे पर वाहनों की गति सीमा 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की गई है।

बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बरेली, कानपुर, कासगंज, औरैया और जौनपुर में 20 दिसंबर तक विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है, जबकि कानपुर देहात, आगरा, फर्रुखाबाद और संभल में कक्षा 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। चन्दौली में 1से8 कक्षा के बच्चों के समय सारणी में बदलाव किए गए हैं।यहां पर विद्यालय प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक चलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर बना रह सकता है, ऐसे में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x