डीडीयू मंडल के जपला स्टेशन  पर लगा नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम

0
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) में मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता के दिशा निर्देशन में रेल अवसंरचना विकास एवं उन्नयन करते हुए रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सुचारू रेल परिचालन के साथ रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि हेतु मंडल के अंतर्गत सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड में स्थित जपला स्टेशन पर नया आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना संबंधी विभिन्न अवसंरचना उन्नयन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न करने के उपरांत  शुक्रवार  रात में नए सिस्टम के साथ परिचालन कार्य की शुरुआत की गई।
ट्रैक मोडिफिकेशन, नए पॉइंट आदि लगाने के साथ यार्ड रीमॉडलिंग करते हुए जपला  स्टेशन पर 103 रुट की क्षमता वाले नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना की गई है।
नया इंटरलॉकिंग सिस्टम अत्याधुनिक सिग्नलिंग उपकरणों व सुविधाओं से युक्त है। विदित हो कि रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि हेतु सोन नगर – पतरातू तीसरी लाइन परियोजना अति महत्वपूर्ण है। इस परियोजना के अंतर्गत जपला स्टेशन पर तीसरी लाइन से भी रेल परिचालन हेतु  नवस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में व्यवस्था हो गई है।
इस स्टेशन पर नवस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम समग्र रूप में डीडीयू मंडल में रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि में सहायक होगा। विशेषकर इस क्षेत्र में कोयला लदी मालगाड़ियों के त्वरित आवागमन में सुविधा होने के साथ बीडी सेक्शन में रेल परिचालन तेज एवं सुगम होगा। साथ ही संरक्षा भी और सुदृढ़ होगी।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

एक नज़र

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x