भारी उद्योग मंत्रीडॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा आरक्षण प्रणाली एवं अनारक्षित टिकट प्रणाली का हुआ लोकार्पण
![](https://www.sachkidastak.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221103-WA0230-1024x683.jpg)
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
भारी उद्योग मंत्री, भारत सरकार एवं चंदौली के सांसद डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा गुरुवार को अपराह्न पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू जंक्शन) के दक्षिण में नवनिर्मित यात्री आरक्षण प्रणाली एवं अनारक्षित टिकट प्रणाली कार्यालय (पीआरएस एवं यूटीएस कार्यालय) का लोकार्पण समारोहपूर्वक किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में रेल विकास कार्यों की सराहना करते हुए इस कार्य हेतु रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव जी का धन्यवाद किया गया। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए त्वरित गति से इस पीआरएस एवं यूटीएस कार्यालय का निर्माण कर चालू करने के लिए रेलवे की सराहना की गयी तथा आमजन को इससे काफी लाभ होने की बात कही गयी।*
डीडीयू जंक्शन के दक्षिण में नवनिर्मित पीआरएस एवं यूटीएस कार्यालय पर आज आयोजित लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक रमेश जायसवाल , विधायक सुशील सिंह , विधान परिषद सदस्य श्री श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह उपस्थित रहे। इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी, यात्री व आमजन उपस्थित रहे।