जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याएं सुन त्वरित निपटाने के दिए निर्देश

0

जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याएं सुन कर संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में किसान दिवस की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याएं त्वरित गति से निस्तारित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान किसानों ने नहरों में रोस्टर के अनुसार पानी न आने,कैनाल के बंद होने एवं ट्यूबबेल के फेल हो जाने आदि के मुद्दे उठाए गए। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया।
किसानों द्वारा नहरों में घास फूस एवं जल कुंभी से पटे होने का मुद्दा उठाया।इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार नहरों में साफ सफाई कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि सिंचाई विभाग अपने संसाधन के साथ ग्राम पंचायत की भी मदद ले सकते हैं।
बैठक में किसानों द्वारा ट्यूबवेल फेल हो जाने का मुद्दा उठाया गया।इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से अद्यतन प्रगति के बारे में जानकारी मांगी।संबंधित अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 44 ट्यूबवेल फेल हो गए थे,इनमे से 22 का रिबोर करा दिया गया गया है बचे हुए ट्यूबवेल के रिबोर के लिए शासन में पत्र भेजा गया है,बजट आते ही उसका भी रिबोर करा दिया जाएगा।
बैठक के दौरान किसानों द्वारा पशुओं के टीकाकरण एवं लंपी डिजीज का मुद्दा उठाया गया।इस संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा ने बताया कि सर्वे के दौरान जनपद में कुल 22 पशु लंपी डिजीज के पाए गए हैं। अबतक जनपद को कुल साठ हजार टीका प्राप्त हुए है जिनमें से 48 हजार टीकाकरण कराया जा चुका है।जनपद के लिए कुल दो लाख टीके की मांग की गई है।अतिरिक्त टीके प्राप्त होते ही पूरे जनपद को आच्छादित जाएगा।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस डिजीज से बचाव के लिए पशुओं के शेड आदि को साफ सुथरा रखा जाए,पशुओं के रहने के स्थान पर नीम की पत्ती अवश्य जलाएं। प्रभावित पशुओं को अन्य पशुओं से अलग रखा जाए साथ ही उन पशुओं को नारियल के तेल में हल्दी और कपूर मिलाकर उसका लेप लगाएं और टीकाकरण अवश्य कराएं।
धानापुर ब्लॉक में आवारा पशुओं के अधिक होने का मुद्दा उठाया गया।इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी ब्लाकों को निर्देशित किया कि आवारा पशुओं को पकड़ के गोशाला में पहुंचाया जाए।इसके साथ ही सड़को पर झाड़ी उग जाने के मुद्दे पर जिलाधिकारी ने कहा कि डीपीआरओ के माध्यम से उसे साफ कराया जाए साथ ही आवश्यकता पड़ने पर पीडब्ल्यूडी की मदद भी ली जाए।
बैठक में किसान प्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को मोमेंटो एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मान किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव,अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई, उप निदेशक कृषि,लीड बैंक मैनेजर एवं किसान संगठनों के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x