हाईटेन्शन करेन्ट की चपेट में आने से युवक की मौत
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
जितेन्द्र मिश्रा
चन्दौली बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज चौकी अन्तर्गत कस्बा में ठीक चौकी के सामने एक मकान बिजली का तार जोड़ते समय बिजली मिस्त्री विरेन्द्र राय उर्फ पहरू 40वर्ष हाईटेन्शन तार के चपेट में आने से मौत हो गयी। विरेन्द्र राय पुत्र दशरथ निवासी सेवढ़ी बुद्धवार की शायम मोहरगंज चौकी के पास एक मीठा की दुकान में बिजली का तार खिचते समय हाईटेन्शन तार की चपेट में आने वह सुलग कर जमीन पर गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। वही मिस्त्री बिजली कार्य करके अपने परिवार का भरण-पोषण का कार्य करता था। घटना की जानकारी होते ही परिजनों पर पहाड़ टूट गया और परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गये और होहल्ला मचाते हुए मुआवजे की मांग करने लगे। मृतक की पत्नी मीरा पुत्री काजल 15वर्ष, अकांक्षा 14वर्ष, पायल 11वर्ष, अंकिता 8वर्ष, ज्योति 7वर्ष, मेल्हू उर्फ जीत 4वर्ष का रो-रोकर बुराहाल हो गया। वही पुलिस ने मौके पर पहुच कर परिजनो को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।