डाला छठ पर्व पर जिलाधिकारी ने बलुआ घाट का किया निरीक्षण
संच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर शनिवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने घाट का निरीक्षण कर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से जानकारी ली । घाट पर जमे मिट्टियों को जेसीबी से हटाया जा रहा था । साथ ही डीपीआरओ को घाट पर साफ-सफाई का निर्देश देते हुए गंगा नदी में बैरीकेडिंग, प्रकाश के लिए लाइट महिला चेंजिंग रूम,शौचालय,आदि का निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा को घाट पर स्वास्थ्य विभाग टीम , एनडीआरएफ टीम, कंट्रोल रुम अनाउंसमेंट गंगा में नाव के साथ गोताखोर लगाने का निर्देश दिया ताकि छठ पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की व्यवस्था में कोई कमी न हो।अस्थायी शौचालय बनवाने,गंगा में एक दायरे तक रस्सा लगाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारीयो को दिया । गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने अधिकारीद्वय को बताया कि जिला पंचायत चन्दौली की तरफ से घाट पर प्रकाश, खोया पाया केंद्र,महिलाओ को वस्त्र बदलने के लिए कक्ष,पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से गंगा में बैरिकेटिंग,पंचायती राज की तरफ से साफ सफाई की ब्यवस्था है । समिति के तरफ से वालेंटियर व प्राइवेट गोताखोर मौजद रहेगे । पुलिस अधीक्षक डा० अनिल कुमार छठ पूजा करने वाली श्रद्धालु महिलाओं की सुरक्षा को लेकर घाट पर पीएसी पुलिस,एंटी रोमियो, महिला पुलिस सहित भारी मात्रा में फोर्स तैनात किया जाएगा ताकि हर गतिविधि पर हमेशा अपनी नज़र बनाए रखेंगे।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजेश राय, एसडीएम/खंड विकास अधिकारी दिव्या ओझा,बलुआ इंस्पेक्टर विनोद मिश्रा, ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद यादव, जागृति यादव, ग्राम प्रधान दिलीप कुमार, गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल,डा० अरबिंद पांडेय, रोजगार सेवक पवन शर्मा, दीनबंधु राजभर आदि लोग मौजूद रहे।