ट्रेनों में बीड़ी,सिगरेट का सेवन करना खतरनाक – जीएम

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली ( पीडीडीयू)
पूर्व मध्य रेल द्वारा छठ पर्व को लेकर यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा हेतु व्यापक प्रबंधक किए गए हैं । महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा स्वयं इसकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है । इसी क्रम में आज उन्होंने बिहटा, आरा, बक्सर, सासाराम एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन का निरीक्षण किया ।

महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों संग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए निर्देश जारी किया

महाप्रबंधक ने यात्रियों से अपील की कि यात्रा के दौरान ज्वलनशील पदार्थ लेकर ना चलें, यह खतरनाक है । ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा करने तथा ट्रेनों में बीड़ी सिगरेट का सेवन करने वालों के पर विशेष नजर रखने के लिए रेल सुरक्षा बल की टीम गठित की गयी है जो ऐसी गतिविधियों पर निरंतर नजर रख रही है ।