गरीबों को गलत बिजली का बिल भेजना बंद करे विभाग

0

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
चंदौली। बिजली की समस्याओं को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के प्रदेश व्यापी आंदोलन के समर्थन में जिला अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमितताओं के खिलाफ 12 सूत्रीय मांग पत्र माकपा तहसील कमेटी द्वारा जिला अधिशासी अभियंता विद्युत को दिया गया। जुलूस में सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषों ने हिस्सा लिया और ब्लाक परिसर से अधिशासी अभियन्ता विद्युत कार्यालय तक जुलूस निकाला।
इस दौरान 200 यूनिट बिजली फ्री उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही कहा कि बिजली विभाग गरीबों को गलत बिजली बिल भेजना बंद करे। अब तक के सभी बिजली बिल माफ करो किया जाए। प्रस्तावित बिजली मूल्यवृद्धि वापस ले। नलकूपों पर मीटर लगाना बंद हो। कहा कि किसानों व बुनकरों को सस्ते रेट पर फिक्स रेट पर बिजली बिल सुनिश्चित किया जाए। बिजली का निजीकरण बंद किया जाए। विद्युत कर्मचारियों पर आंदोलन में लगे मुकदमे वापस लेने के साथ ही संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की। इसके अलावा घोषित विद्युत कटौती बंद किया जाए। साथ ही बिजली विभाग में बंद पड़े रिक्त पदों को तत्काल भर्ती की जाए। गुलाब चंद ने बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चर्चा किया और बिजली आम आवश्यक वस्तु अधिनियम के खतरे को रेखांकित किया ,खेत मजदूर यूनियन के नेता मिठाई लाल ने गरीबों मजदूरों पर आने वाले खतरे से आगाह किया। इस दौरान रामप्यारे यादव, कन्हैया यादव, विजय बहादुर मौर्य, तिलकधारी, गबरू, नंदलाल भारती, वंश नारायण, जीरा देवी, कुसुम, गुड़िया, सीता देवी, चंपा देवी, बुधराम, सुभाष, लालचंद ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता जोखू प्रसाद व संचालन कॉमरेड सतीश चंद्र किया।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x