बिजली की आंख मिचौली से जनता बेहाल
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
जैसे-जसे गर्मी अपना विकराल रूप लेती जा रही है वैसे वैसे बिजली की लुकाछिपी का खेल भी चालू हो गया है। जनता इससे बुरी तरह बेहाल है लेकिन विद्युत विभाग के आलाधिकारी इसका दोष आवरलोड को मान रहे है।
जानकारी के अनुसार पिछले 1 सप्ताह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुभाष नगर फीडर नंबर 5 की बिजली व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है ।रात के समय बिजली की आंख मिचौली सुबह होने तक जारी रहती है ।इससे गर्मी में जनता बेहाल हो गई। इस संबंध में बिजली अभियंता का कहना है कि क्योंकि फीडर नंबर 5 में ओवरलोड ज्यादा है इसलिए इस प्रकार की दिक्कत आ रही है। आला अधिकारियों को यह बातें पता है इस संबंध में जल्द कोई कार्रवाई की जाएगी ।