मोदी सरकार के 9 सालों में चंदौली में बही है विकास की गंगा
सच की दस्तक न्यूज़ डेस्क चंदौली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने पिछले 9 साल में जितना कार्य किया उतना कांग्रेस के 70 सालों में नहीं हुआ था। चंदौली में इन 9 सालों में विकास की गंगा हर क्षेत्र में बही है उक्त बातें सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए चंदौली में कहा।
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि रेलवे ओवरब्रिज, सड़क निर्माण ,महाविद्यालय ,विद्यालय का निर्माण, पर्यटन के लिए चंदौली में अवसर उत्पन्न करना, ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण जैसे अभूतपूर्व कार्य हुए।
उन्होंने कहा कि सैयदराजा बाजार में रेलवे ओवर ब्रिज, बिछिया चंदौली में रेलवे अंडर पास सैयदराजा जमनिया मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज ,मटकुटा में रेलवे ब्रिज का काम हुआ । यदि काम की बात की जाए तो वर्तमान समय में पड़ाव से रामनगर मार्ग के लिए 90 करोड़ का आवंटन हुआ है और कार्य तेजी से प्रगति पर है। उसके अलावा हिंगुतर ,करी गुरेरा मार्ग 53 करोड का चौड़ीकरण प्रस्तावित है । प्रभुपुर रसूलपुर ककरही मार्ग चौड़ीकरण 27 करोड़ प्रस्तावित किया गया है ।इसके अलावा अगहबीर बहोरिया नाला पर पुल 3 करोड़ का पास हो चुका है।
यदि महाविद्यालय वह विद्यालय के निर्माण की बात की जाए तो नौबतपुर में चिकित्सा महाविद्यालय सैयदराजा, में राजकीय महिला महाविद्यालय का निर्माण हुआ है।
किसानों की समस्या पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है ।टेल तक पानी पहुंचने की व्यवस्था के मद्देनजर 2 पंप
अलग से लगाए जा रहे हैं। एक प्रश्न के जवाब में विधायक सुशील सिंह ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी हमारी सरकार द्वारा ही उत्पन्न किया गया है मुद्रा लोन से लेकर युवाओं को व्यवसाय करने के लिए बैंक को खुला छोड़ दिया गया है जिसका फायदा युवा वर्ग को मिल भी रहा है। पिछले सप्ताह ही हमारी सरकार ने चंदौली के लिए 76 एएनएम की नियुक्ति का पत्र भी पात्रों को सौंपा है। हर क्षेत्र में मोदी और योगी की सरकार कार्य कर रही है 2024 में एक बार पुनः नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।