Delhi : शाहबाद डेरी इलाके के एक फ्लैट से मिला लड़के-लड़की का शव, पुलिस को आत्महत्या का शक
ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली : दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके के एक फ्लैट में एक लड़के-लड़की का शव बरामद हुआ है। अभी तक की जाँच में दिल्ली पुलिस को आत्महत्या का शक है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, 16 जून दिन शुक्रवार को शाहबाद डेयरी इलाके में एक पुरुष और एक महिला ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आगे की जांच जारी है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है। दोनों में आपसी सम्बन्ध थे।
इससे पहले भी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में 09 जून को 16 साल की लड़की साक्षी को उसके कथित प्रेमी ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। आरोपी मो.साहिल खान फिलहाल जेल में है।
9 जून की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें यह साफ़ दिख रहा था कि कैसे आरोपी साहिल ने लड़की पर चाकू से कई वार किए। जब वह जमीन पर गिर गई तब भी उसने उसे चाकू मारना जारी रखा। इतने से भी उसका मन नहीं भरा पहले ही मर चुकी साक्षी को उनसे पास में पड़ी कंक्रीट के पत्थर को उठाकर उसके सिर पर कई बार वार किये थे।