मजदूर संघ की गेट मीटिंग मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में रखीं गई

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चन्दौली
पीडीडीयू नगर। पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ की गेट मीटिंग मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय और सर्कुलेटिंग एरिया के पार्सल गेट के पास हुई। इसमें रेलवे के यूनियन की मान्यता के चुनाव पर चर्चा की गई। इस दौरान रेल कर्मियों के लिए न्यूनतम वेतन का तय निर्धारण 18 हजार के बजाए 24 हजार करने की मांग उठाई गई। इस दौरान रेलकर्मियों के हित में 22 प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
सभा में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल गैरवा ने कहा कि रेल कर्मियों के हित के लिए संघ लगातार लडाई कर रही है। कहा कि संघ की ओर से पुरानी पेंशन के लिए लगातार संघर्ष किया गया है। अब रेलकर्मियों के हित में 22 प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसके तहत एनपीएस और यूपीएस को रद्द कर पुरानी पेंशन लागू करने, 24 हजार रुपये न्यूनत वेतन करने, बोनस का निर्धारण न्यूनतम बेसिक पे 18 हजार पर करने, रेलकर्मी के बच्चों को 10 प्लस 2 के बाद की हायर एजुकेशन अलाउंस दस हजार रुपये प्रतिमाह देने, रिटायर्ड अधिकारी /कर्मचारियों का री-इंगेजमेंट बंद करने, पास और पीटीओ को सभी ट्रेनों में समान रूप से लागू करने की मांग की गई है। सभा में ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के ईसीआर जोनल अध्यक्ष महेंद्र कुमार, पवन कुमार राम, अरुण कुमार, सुरेंद्र राम, शंकर, ओबीसी एसोसिएशन के सुबोध पोद्दार, राजीव रंजन, मनोज कुमार, इंजीनियर एसोसिएशन के सर्वेश मिश्रा, मजदूर संघ जोनल महामंत्री सुमन कुमार सिंह, संतोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।