विश्व गौरैया दिवस की पूर्व संध्या पर ग्रीन हाउस क्लब ने आयोजित की गोष्ठी

सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
पीडीडीयू नगर । यदि देश में गौरैया को बचाना है तो हमें पर्यावरण पर विशेष ध्यान देते हुए पक्षी मित्र वृक्षों का रोपण करना होगा, क्योंकि गौरैया और अन्य पक्षी ठंडे स्थानों पर अपना घोंसला बनाते हैं और सुरक्षित महसूस करते हैं। यह बात पूर्व मध्य रेलवे इंटर कॉलेज के प्राचार्य मेजर अमरेंद्र कुमार ने ग्रीन हाउस क्लब द्वारा विश्व गौरैया दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में कहीं।
उन्होंने कहा कि ग्रीन हाउस क्लब इस तरह के सार्थक प्रयास में पिछले कई वर्षों से लगी हुई है लेकिन इस तरह का प्रयास समय सामूहिक रूप से करना होगा तभी पर्यावरण और पर्यावरण मित्र पक्षी बच पाएंगे। उन्होंने नगर में कम होते पेड़ों पर चिंता जताई और लोगों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक पक्षी मित्र वृक्षों का रोपण करें। इसके पूर्व उन्होंने सुभाष पार्क में जगह-जगह मिट्टी के पात्रों में मोटे अनाज और पानी रखकर चिड़ियों को बचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने पक्षियों की जरूरत और पर्यावरण में उनके योगदान की चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए गौरैया और अन्य पक्षियों का होना बहुत जरूरी है। इस दौरान सुभाष पार्क में पेड़ों को काटे जाने और उनके स्थान पर नए पेड़ों का रोपण ना किए जाने पर चिंता जताई गई। यह संकल्प लिया गया कि गर्मी के दिनों में सभी लोग अपनी छतों पर पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करेंगे।
कार्यक्रम में नरेंद्र भट्टाचार्य, सतीश चंद्र पाठक, संजय सिंह, अखिलेश तिवारी, चंद्रशेखर गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षता क्लब के संरक्षक बेचन प्रसाद केसरी ने, संचालन पवन तिवारी ने और आभार संजय जायसवाल ने जताया।