2047में विकसित राष्ट्र के रूप में उभरेगा भारत
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस बार संसद में एक ऐसा बजट प्रस्तुत किया गया जो भविष्य में विकसित राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करेगा। प्रधानमंत्री मोदी के 9वर्ष के कार्यकाल में भारत ने विश्वपटल पर अपनी पहचान बनाई है।।उक्त बाते मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल ने महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा दिए गए अभिभाषण पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुभाष नगर में आयोजित संगोष्ठी में भाग लेते हुए कहा।
विधायक रमेश जायसवाल ने कहा की मोदी की सरकार के पूर्व के सरकारों में अक्सर सुना जाता था की टू जी, थ्री जी घोटाला हो गया लेकिन भाजपा के शासन में किसी घोटाले का जिक्र नही होता है।आज भारत के प्रधानमंत्री से विश्व के बड़े-बड़े नेता मिलने के लिए लालायित रहते हैं और कांग्रेस के जमाने में हमारे प्रधानमंत्री किसी से मिलने के लिए लालायित रहा करते थे ।
यह ढेर सारे परिवर्तन देश की जनता को दिखने लगे हैं। पहले हम काफी चीजों का आयात करते थे लेकिन वर्तमान समय में हम काफी चीजों का निर्यात भी करने लगे हैं। दुनिया हम पर विश्वास करने लगी है कि यदि भारत में समान बना है तो निश्चित तौर पर वह अच्छा ही होगा यह पहचान मोदी जी की मेहनत की वजह से ही बनी है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर घोष ने किया। इस अवसर पर विनोद राठौर,मनोज यादव,परमेश्वर सिंह, विनोद राय, ओम प्रकाश कल्याण दादा ,श्रीकांत, बृजेश यादव, आजाद ,विकास म्याल, सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।अतिथियों का स्वागत दिनेश यादव उर्फ दीनू यादव ने किया।कार्यक्रम का संचालन कुंदन ने किया।