प्रधानमंत्री द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर “पीएम विश्वकर्मा” योजना का शुभारंभ

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क गया (बिहार)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर “पीएम विश्वकर्मा” योजना का द्वारका, नई दिल्ली से शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल द्वारा गया जंक्शन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गया जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम एवं संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया।
गया जंक्शन पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुईं। विधायक डॉ. प्रेम कुमार तथा विधायक वीरेंद्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।
गया जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पारंपरिक कारीगर एवं शिल्पकार बंधुओ ने हिस्सा लिया।
पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता द्वारा अतिथियों का सर्वप्रथम औपचारिक स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गणमान्य, रेल यात्री व आमजन मौजूद रहे।