गायत्री परिवार की जिला स्तरीय बैठक संपन्न

1

सच की दस्तक चन्दौली

मुगलसराय क्षेत्र के दुलहीपुर में वंदनीय माताजी के आगामी 2026 में शताब्दी दिवस मनाने को लेकर विचार विमर्श हुआ l विचार मंथन के दौरान जिला समन्वयक श्री सत्यनारायण जी ने माता जी के सपनो के भारत पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत निश्चय ही एक दिन विश्व गुरु बनेगा और अपनी सभ्य संस्कृति का लोहा पूरे विश्व को मनवाएगा l इसी दौरान भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक श्री हरिहर विश्वकर्मा ने हम सुधरेंगे युग सुधरेगा के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा क़ि यदि हम केवल खुद को समयबद्ध व कर्मयोगी बना ले तो संसार अपने आप नियमित हो जायेगा l वहीँ पूर्व जिला समन्वयक श्री जितेंद्र जायसवाल ने गायत्री परिवार को संगठित हो कर एक नये भारत के निर्माण की प्रेरणा दी l गायत्री शक्तिपीठ पराहुपुर से आये हुए श्री उदय नारायण उपाध्याय व श्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय जी ने संयुक्त रूप से गायत्री परिवार की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि हमें छोटी मोटी विचार भिन्नता को भुलाकर किसी भी कार्य को मिलजुल कर करना चाहिए l
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ भगवान दास, शिवप्रसाद जायसवाल, संगीता जी,रामकिसुन, प्रदीप जायसवाल सहित सैकड़ो गायत्री परिजन उपस्थित रहे l

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Temp email
8 months ago

I loved even more than you will get done right here. The overall look is nice, and the writing is stylish, but there’s something off about the way you write that makes me think that you should be careful what you say next. I will definitely be back again and again if you protect this hike.

1
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x