चंदौली में सड़क दुर्घटना में सात घायल
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली
जनपद चंदौली के विभिन्न थाना क्षेत्र में कोहरे की आगोश के कारण सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर स्थित जटाधारी महाविद्यालय के सामने गुरुवार की शाम को दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में तीन युवक बुरी तरह जख़्मी हो गये। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार करा कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा गंभीर हालत में घायलों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया।
तिरगाँवा से चंदौली तक सड़क की खस्ता हाल के बावजूद युवाओं द्वारा अनियंत्रित गति से बाइक चलाने की आदत दुर्घटना में तब्दील हो रही है। गुरुवार की देर शाम को बिपरित दिशा से आ रही दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत से उस पर सवार तीन लोग मझीलेपुर निवासी 20 वर्सीय साहिल यादव पुत्र संजय यादव और मुग़लसराय के शाहकुटी कसाई महाल निवासी 24 वर्सीय अहमद पुत्र अनवर आलम व 23 वर्सीय हमाद सिद्दकी बुरी तरह घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों का प्राथमिक उपचार करके उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद परिजनों द्वारा गंभीर रुप से घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर ले जाया गया।
दूसरी घटना कमालपुर क्षेत्र की है कोहरे के चलते कमालपुर में गुरुवार की सुबह पिकअप व स्कूल की स्टाफ वैन में टक्कर हो गई दुर्घटना में वाहन चालक दो शिक्षिकाएं समेत चार लोग घायल हो गए । घटनास्थल पर चिख पुकार मच गई। घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया ।
गुरुवार की सुबह घना कोहरा के दौरान पिकअप वाराणसी से कमालपुर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक का सामान पहुंच कर वापस जा रही थी जैसे ही राष्ट्रीय इंटर कॉलेज कमालपुर के पास पहुंची तभी सकलडीहा अमरा मार्ग पर कान्वेंट स्कूल की स्टाफ वैन से टक्कर हो गई।दुर्घटना में स्कूल के वैन के ड्राइवर धीना के सिलकलपुर निवासी वीरेंद्र शिक्षिकाएं दिया वर्मा व स्वाती के साथ पिकअप चालक राम सिंह घायल हो गया इस हादसे में शिक्षिकाओं को हल्की चोटें आई ।वही पिकअप चालक के पैर में गंभीर चोट लगी ।