विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला में 93 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चंदौली 

जिला अधिकारी निखिल टी फुंडे की पहल पर विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला मंगलवार को सोनहुला स्थित एक इंटर कालेज परिसर में
रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन/दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना आई०टी०आई० एवं सेवा योजन पोर्टल पर पंजीकृत 267अभ्यर्थियो ने प्रतिभाग किया। जिसमें 93अभ्यर्थियो को नियुक्त पत्र दिया गया।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने रोजगार मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार हर स्तर पर युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। रोजगार मेले में ग्रामीण क्षेत्रों के बेटे व बेटीयां अपने आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए अपने हुनर एवं शैक्षिक योग्यता के अनुसार मेले में प्रतिभाग करने वाली विभिन्न कम्पनियों के द्वारा रोजगार के अवसर को प्राप्त करते हुए अपने कैरियर को उज्जवल बनाये । जिससे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में प्रगति के साथ साथ ब्लाक व क्षेत्र में सुधार होने में आप की भूमिका होगी।इसी लिए ब्लाक व तहसील स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। मेले मे टाटा मोटर्स, फ्लिपकार्ट, कोयम्बतूर,उत्कर्ष बैंक, बंधन बैंक, डिक्सन, अमेजॉन, विस्ट्रांन, कैरियर विजार्ड, भारतीय जीवन बीमा निगम, एसबीआई लाइफ़ इंश्योरेंस सहित कुल 15 कम्पनियो द्वारा 93 अभ्यर्थियों को जाब आफर प्रदान किया गया।
रोजगार मेले में जिला समन्वयक/जिला सेवायोजन अधिकारी गिरिजेश कुमार गुप्ता,श्रम प्रवर्तन अधिकारी नरजरें आलम, आंनद कुमार, अमित कुमार श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, रोजगार मेला प्रभारी शिव कुमार शर्मा, ग्राम प्रधानपति सतीश गुप्ता, नंदलाल विश्वकर्मा, जयानंद यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x