पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0

सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी

चंदौली

चहनियां से लेकर पीडीडीयू नगर तक मुख्य मार्ग से आने जाने वाले लोग परेशान है । सबसे बुरी स्थिति चहनियां कस्बा की है । जलमिशन द्वारा जगह जगह खोदे गये गढ्ढे से लोग गिरकर घायल हो रहे है । विगत कई वर्षों से आने जाने वाले लोग समस्या से झेल रहे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया ।
चहनियां से लेकर पीडीडीयू नगर तक 18 किलोमीटर मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है । मार्ग गढ्ढे में तब्दील हो गयी है । आने जाने वाले लोग रोज गिरकर घायल हो रहे है । सबसे बुरी स्थिति चहनियां कस्बा की है जो एक तो मार्ग क्षतिग्रस्त है ही ऊपर से जलनिगम मिशन द्वारा खोदे गये गढ्ढे से क्षतिग्रस्त पाइप से बहने वाला पानी और नासूर बन गया है । फिसलन के कारण मार्ग पर दो पहिया वाले गिर रहे है । जबकि इसी मार्ग पर ब्लाक मुख्यालय भी है जहाँ आये दिन अधिकारीद्वय आते जाते है । एक तो यहां की स्थिति अधिकारीद्वय देख भी रहे है ऊपर से शिकायत के बाद भी सड़क मरम्मत व क्षतिग्रस्त पाइप को न बदलने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया । ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि चहनियां से लेकर पीडीडीयू नगर तक मार्ग क्षतिग्रस्त है । क्षतिग्रस्त भी ऐसा की पूरे 18 किलोमीटर तक सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गयी है । चहनियां कस्बा में इस मार्ग पर कीचड़ से पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है । लोग आये दिन गिरकर घायल हो रहे है फिर भी सरकार,जनप्रतिनिधियों व अधिकारीयो की निद्रा खुल नही रही है । अगर जल्द ही इस समस्या से निजात नही दिलाया गया तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे ।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x