करियर (रोजगार) मेला: छात्राओं में भविष्य को लेकर उत्साह, शिक्षिकाओं ने दिए मार्गदर्शन
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क चन्दौली
पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, सैयदराजा (चंदौली) में करियर एवं रोजगार मेला का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। छात्राओं ने उमंग के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने विभिन्न विषयों से जुड़े करियर अवसरों की विस्तृत जानकारी देकर छात्राओं को भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में डॉ. भाग्यवानी तिवारी ने बताया कि संस्कृत विषय के माध्यम से छात्राएं शिक्षक, कवि, लेखक, वास्तुशास्त्री एवं ज्योतिषी बनकर उत्कृष्ट करियर बना सकती हैं। हिंदी विषय की शिक्षिका ने छात्राओं को अवगत कराया कि हिंदी विषय चुनने पर शिक्षक, पत्रकार, न्यूज़ एंकर, टूर गाइड, साहित्यकार, प्रशासनिक अधिकारी, राजभाषा अधिकारी और संपादक बनने के अवसर उपलब्ध होते हैं।
सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका संगीता ने कहा कि आईएएस, आईपीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामाजिक विज्ञान की अहम भूमिका होती है। एमएसडब्ल्यू करने पर अच्छी नौकरी और बेहतर आय के अवसर मिलते हैं। जीव विज्ञान की शिक्षिका पद्मश्री ने बताया कि जीव विज्ञान विषय कम आय से लेकर उच्च आय वर्ग तक सभी को अवसर प्रदान करता है। डॉक्टर, फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल, फॉरेंसिक साइंस, फूड टेक्नोलॉजी और बायो इन्फॉर्मेटिक्स जैसे क्षेत्रों में उज्ज्वल भविष्य संभव है।
केमिस्ट्री विषय की शिक्षिका स्नेहा झा ने बताया कि केमिकल और दवा उद्योग में रोजगार के व्यापक अवसर हैं, वहीं फिजिक्स की शिक्षिका विभा शर्मा ने इस विषय को अत्यंत रोजगारपरक बताया। गृह विज्ञान की शिक्षिका सुधा जायसवाल ने होटल मैनेजमेंट के माध्यम से रोजगार के बेहतर विकल्पों पर प्रकाश डाला।
व्यावसायिक शिक्षा (ब्यूटी वेलनेस) की शिक्षिका कविता ने ब्यूटीशियन क्षेत्र में उपलब्ध करियर संभावनाओं के बारे में बताया। नागरिक शास्त्र की शिक्षिका कामिनी गुप्ता ने विषय को रोजगारपरक बनाने के तरीके बताए, जबकि अंग्रेजी की शिक्षिका पंकज ने बदलते परिवेश में अंग्रेजी की अनिवार्यता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए अंग्रेजी भाषा अत्यंत आवश्यक है।
विज्ञान की शिक्षिका तनु ने विज्ञान विषय के माध्यम से उपलब्ध करियर अवसरों की जानकारी दी। गणित की शिक्षिका अनीता ने कहा कि गणित का उपयोग इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में कर भविष्य को संवारा जा सकता है ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रतिभा गोस्वामी ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चियों को अंतरिक्ष विज्ञान की जानकारी भी लेनी चाहिए, जिससे वे अंतरिक्ष तक अपनी राह बना सकें।
कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ. सुभद्रा ने कहा कि छात्राएं किसी भी विषय में आगे बढ़ सकती हैं, बस विषय का चयन सही हो और उस पर निरंतर मेहनत की जाए। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई। बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण रही।

