विश्व की पदयात्रा कर रहे टीम का जीजीआईसी में हुआ भव्य स्वागत
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
खबर चंदौली की
सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को डेंजरस एडवेंचर स्पोर्ट्स लांगेस्ट वर्ल्ड टूर बाई आन जर्नी पर्वतारोही एण्ड गिनीज बुक लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के सदस्य जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप, गोविंदानंद एवं निश्चल मौर्य का विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ प्रतिभा गोस्वामी के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
जानकारी हो की जितेंद्र, महेंद्र ,गोविंदा, निश्चल मौर्य ये सभी 20 सदस्य युवा पर्वतारोहियों व पदयात्रियों के उस समूह से हैं जो पूरे विश्व की पदयात्रा कर रहे हैं। अभी तक इन लोगों ने 11 देश में 4.35 लाख किलोमीटर की पद यात्रा की है। वर्तमान समय में ये सभी केंद्र सरकार की योजना का प्रचार प्रसार कर रहे हैं ।
इसके साथ ही युवाओं को उत्साहित भी कर रहे हैं। उक्त टीम का विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। साथ ही उनके आगमन पर विद्यालय में डॉ सुभद्रा कुमारी के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र फलक पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई।सरस्वती वंदना ‘वर दे वीणा वादिनी वर दे ‘ अनामिका, खुशी,सपना, संजना आरती, आशु, साक्षी, तैहसीम ,खुशबू राखी, अंकिता, अंशिका, पूर्णिमा, दिव्या द्वारा प्रस्तुत किया गया। वही शास्त्रीय भरतनाट्यम शैली में स्वागत नृत्य स्नेहा तिवारी ने प्रस्तुत किया।इस प्रस्तुति में गाने के बोल प्रणतिव्याहैरामयाम: स्वागतम शुभ वंदना रहे।
तत्पश्चात जितेंद्र प्रताप के द्वारा विश्वभ्रमण एवं पर्वतारोहण का अनुभव छात्राओं के समक्ष साझा किया गया ,साथ ही सरकार की प्रमुख योजनाओं पर चर्चा की गई ।जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,वृक्षारोपण एवं सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों के विषय में छात्राओं को बताया गया । गोविंदानंद के द्वारा छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया और साथ ही साथ छात्रों से कुछ उत्तर प्रदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी पूछी गई जिसमें छात्राओं ने बड़े उल्लास के साथ प्रतिभाग किया और प्रश्नों के सही-सही उत्तर दिए। अंततः प्रधानाचार्या डॉ प्रतिभा गोस्वामी के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ भाग्यवानी तिवारी, श्रीमती कामिनी गुप्ता, डॉ विजयलक्ष्मी, श्रीमती सुशीला देवी, श्रीमती सोनिया, डॉक्टर चंद्र किरण देवी, श्रीमती उषा, श्रीमती पंकज सिंह, श्रीमती सुनीता, सुश्री शशि पांडे, सुश्री मालती राय, श्रीमती सुधा जायसवाल, विकास गौतम ,अजय कुमार तिवारी आदि उपस्थित थे।