दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगीता का हुआ आयोजन

0

चंदौली

चहनियां स्थित मां खण्डवारी देवी इंटर कालेज में रविवार को कोच डॉ0 अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मां भगवन्ती देवी स्मरणीय दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगीता का आयोजन हुआ । सोमवार की देर रात को समापन हुआ । सभी अतिथियों को कोच डॉ0 अजय सिंह ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया ।
इस प्रतियोगिता में वाराणसी, गाजीपुर ,चन्दौली,मऊ जनपद के कुल 140 टीमो ने प्रतिभाग किया । बैडमिंटन प्रतियोगिता में बच्चो द्वारा शानदार प्रदर्शन हुआ । बालक सीनियर वर्ग में सिंगल में गाजीपुर के यश लोक विजेता रहे । दूसरे स्थान पर गाजीपुर के ही हर्ष रहे । बालिका सीनियर वर्ग सिंगल में चहनियां खण्डवारी कालेज की यशिका प्रथम व खण्डवारी कालेज की ही निशा द्वितीय रही । जूनियर बालिका डबल्स में श्वेता व तनिष्का प्रथम रही व अंजली व शगुन उपविजेता रही । विजेता व उपविजेता को मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी राजेश राय, मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह व कोच अजय सिंह ने बच्चो शील्ड व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने कहा कि खेलकूद बच्चो का एक अभिन्न अंग है । पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद जरूरी है । ये बच्चियां यहां से खेलकर देश विभिन्न स्थानों पर जायेगे । जो जनपद ,बिद्यालय व परिजनों का नाम रौशन करेंगे । यही मेरा साधुवाद है । विशिष्ठ अतिथि निदेशक डॉ0 आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद चाहे जो भी हो खेलने वाले खिलाड़ी एक दिन जरूर कामयाब होते है । ये गर्व की बात है कि इसी बिद्यालय की छात्रा निशा यादव आस्ट्रेलिया में खेलने जा रही है ।
इस दौरान डॉ0 संजय त्रिपाठी,प्रधान साबित्री गुप्ता,सरिद्वार यादव,आनन्द सिंह,सुनील सिंह,शिवकुमार सिंह,आदिनाथ,चिंकू आदि उपस्थित थे । व्यवस्थापक लकी मोसाहिद व दिलीप यादव ने अतिथियों का धन्यबाद ज्ञापित किया ।

Sach ki Dastak

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x