दक्षता मेडल लेकर लौटे सीनियर कमांडेंट का हुआ जोरदार स्वागत
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
चंदौली (पीडीडीयू)
आरपीएफ डीडीयू मंडल को दक्षता शील्ड मिला है। इससे रेलवे सुरक्षा बलों में उत्साह है। सीनियर कमांडेंट जतिन बी राज की अगुवाई में दक्षता शील्ड लेकर मंगलवार को डीडीयू जंक्शन पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
जानकारी हो की सुरक्षा व्यवस्था को उच्च दुरुस्त रखने की वजह से आरपीएफ डीडीयू पोस्ट को दक्षता शील्ड प्रदान किया गया है । शील्ड लेकर सीनियर कमांडेंट डीडीयू जंक्शन पर पहुंचे । आर पी एफ डीडीयू मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त एचएन राम के साथ अन्य सुरक्षा बलों के सदस्यों ने ढोल नगाड़े के साथ फूल माला पहनकर सीनियर कमांडेंट का जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर आफ डीडीयू पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, अपराध सूचना शाखा के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार यादव, रिजर्व लाइन के निरीक्षक आर के कच्छवाहा,मानस नगर के प्रभारी निरीक्षक रंजीत कुमार व अन्य सुरक्षा बल के सदस्य उपस्थित थे