जीजीआईसी की छात्राओं की शैक्षिक यात्रा पहुंची बीएचयू, विभिन्न संकायों का किया भ्रमण
सच की दस्तक डिजिटल न्यूज डेस्क वाराणसी
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैयदराजा चंदौली में प्रधानाचार्या डॉ.प्रतिभा गोस्वामी के नेतृत्व में छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारत कला भवन, दृश्य कला संकाय तथा आई टी कंप्यूटर साइंस विभाग में ले जाया गया ।
यात्रा प्रभारी श्रीमती विभा वर्मा एवं श्रीमती सुशीला देवी के संरक्षण व डॉ.सुभद्रा कुमारी, श्रीमती कुसुम लता, डॉ.भाग्यवानी, श्रीमती उषा के मार्गदर्शन में छात्राओं ने इस अध्ययन यात्रा के दौरान विभिन्न प्रकार की जानकारियां जैसे भारतीय कला, संस्कृति, चित्रकला व मूर्ति कला की विभिन्न शैलियां, व पांडुलिपियों का अवलोकन कर लिया
साथ ही प्राचीन सिक्कों की जानकारियां, पुरातात्विक ज्ञान, पत्थरों पर निर्मित विभिन्न प्रकार की मूर्तियां का निर्माण, मिट्टी प्रयोग से विभिन्न भारतीय कलात्मक वस्तुओं का निर्माण, वस्त्र निर्माण से संबंधित विभिन्न हथकरघे,बनारसी साड़ियां के नमूने, विभिन्न प्रकार की पेंटिंग का अवलोकन कर अपना ज्ञानवर्धन किया ।
इस अध्ययन यात्रा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की विभिन्न शिक्षिकाएं पद्मश्री, डॉ विजय कुमारी, पंकज सिंह , डॉ.चंद्रकिरण देवी,तनु, सोनिया,कामिनी,संगीता देवी ,शशि पांडेय एवं ऑफिस स्टाफ विकास गौतम की उपस्थिति रही।