हर सप्ताह रचे जा रहे कीर्तिमान में आज बार पुनः एक कीर्तिमान जोड़ा गया जिसके अंतर्गत 7 बिछडे परिवार को मिलाया
दिनांक- 24.03.2024 को औरैया में न्यायप्रिय और संवेदनशील पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी रीना गौतम की अध्यक्षता तथा मुख्य परामर्शदाता राहुल सक्सेना व अन्य द्वारा चलाई जा रही मुहीम अपना रंग बखूबी दिखा रही है ।
जिसके अंतर्गत आपसी मतभेदों और छोटे मोटे विवादों के चलते सम्बंध विच्छेद के कगार पर खड़े परिवारों का पुनर्मिलन करवाया।
इस पुनर्मिलन कार्यक्रम हेतु आज 20 फाइलें दायर की गई व जिसमें 07 परिवार को जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे जोकि किसी भी कीमत पर एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे, जिसके कारण उनका एक समय साथ में हँसी खुशी से रहता हुआ परिवार, आज टूटने की कगार पर था।
जिसे एक सार्थक प्रयास से तथा समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया और भविष्यगत जीवन की शुभकामनाएं के साथ परिवार को हसी खुशी बिदा किया गया।
इस मुहिम के अंतर्गत बिखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। जो कि बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है ऐसे अच्छे कार्यो के लिए हमें प्रशासन का आभार प्रकट करना चाहिए