53 लाख 68 हजार नगदी बरामद एक गिरफ्तार
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस के सिंह,पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज अनंत देव,पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में बढ़ती चोरी अवैध तस्करी की रोकथाम अपराधियों की गिरफ्तारी वह बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुँवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में सुरेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जीआरपी डीडीयू व संजीव कुमार प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के निर्देशन में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया पकड़ा गया व्यक्ति सुशांत मंडल वेस्ट बंगाल निवासी बताया जाता है जिसके पास से पुलिस ने 53 लाख ₹68 हजार नकदी बरामद किया। पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि बरामद रुपया बनारस से लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था जिसके कागजात मांगा गया तो कोई भी कागजात दिखा नहीं पाया बरामद रुपए के बारे में पुलिस द्वारा आयकर विभाग वाराणसी को विदित करवाई हेतु सुपुर्द किया गया।