दस लाख की अफीम के साथ एक गिरफ्तार
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चंदौली
जनपद चंदौली के पीडीडीयू स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने रविवार की अलसुबह में एक किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद अफीम की कीमत दस लाख रुपये बताई गई है। तस्कर अफीम की खेप झारखंड से दिल्ली ले जा रहा था। जीआरपी तस्कर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। जीआरपी पीडीडीयू के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि अपराधियों की धड़ पकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जीआरपी के एसआई विद्या सागर और आरपीएफ के एसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में संयुक्त टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी। भोर में लगभग पांच बजे टीम प्लेटर्फा संख्या पांच और छह के पूर्वी छोर पर स्टेशन नाम पट्टिका बोर्ड के समीप पहुंची तो एक संदिग्ध युवक दिखा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो अफीम बरामद हुआ। गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अमर कुमार निवासी ग्राम गना लोया थाना मुरहू जिला खूंटी झारखंड बताया। अमर ने बताया कि वह झारखंड के चतरा सहित आस पास के इलाकों से अफीम खरीद कर ट्रेन के माध्यम से दिल्ली ले जाकर बेचता हूं। जीआरपी निरीक्षक ने बताया कि अमर की गिरफ्तारी से बढ़ती मादक पदार्थ (अफीम) तस्करी जैसे अपराधो में कमी आएगी।बताया कि बरामद अफीम की कीमत दस लाख रुपये है। अफीम बरामद कर तस्करी के आरोपी अमर का चालान कर जेल भेजा जा रहा है।