जन जागरूकता रैली निकालकर कर पौधरोपण के लिए किया जागरूक
सच की दस्तक न्यूज डेस्क चन्दौली
वन महोत्सव 2023 के तहत रविवार को प्रभागीय वनाधिकारी रणबीर मिश्र व उप प्रभागीय वनाधिकारी सत्यपाल प्रसाद के दिशानिर्देशन में लक्ष्मणगढ़ में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगो को पौधरोपण के लिए जागरूक किया गया । वही क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय द्वारा लोगो को पौधरोपण के फायदे भी बताया गया ।
सर्वप्रथम लक्ष्मणगढ़ में चकेश्वरी माता मंदिर परिसर में पौधरोपण कर स्थानीय ग्रामीणों की सहयोग से जागरूकता रैली,प्रभात फेरी एवं पौधों की बारात निकाल पूरे गांव में होते हुए लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर परिसर तक निकाली गयी । जिसमे लोगो को पौधरोपण हेतु जागरूक किया गया । वन कर्मियों द्वारा वानिकी स्लोगन और नारे के जरिये लोगो को पर्यावरण का महत्व समझाया गया । इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय ने बताया कि स्वस्थ्य जीवन के लिए पौधरोपण हर ब्यक्ति के लिए जरूरी है । पर्यावरण बचा रहेगा तो हमलोग सुरक्षित रहेंगे । इसके लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा । यही नही जिस तरह से हम बच्चो को पाल पोसकर बड़ा करते है ताकि वो हमारा सहारा बने वैसे ही इन पौधों को लगाने के बाद इनके थोड़ा बड़ा होने तक इनकी रक्षा करनी होगी । ये पौधे बड़ा होकर हमलोगों के काम आयेगा ही साथ ही आने वाली पीढ़ी के भी काम आयेगा ।
इस दौरान प्रधानपति सुनील सिंह,वन दरोगा राजकुमार,अभिषेक कुमार,जितेंद्र कुमार,सियाराम वन कर्मियों के अलावा जितेंद्र बहादुर गुप्ता,सोनू सिंह, संदीप सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।